Search

September 13, 2025 7:38 pm

मुख्यमंत्री सारथी योजना पर किसान मित्रों की कार्यशाला आयोजित।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित एटिक भवन सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना को लेकर प्रखंड के सभी किसान मित्रों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सेंट मैनेजर रवि कुमार राम ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत कुमार दास और ओनल मरांडी को अंगवस्त्र एवं डायरी भेंटकर सम्मानित करने के साथ की। कार्यशाला में किसान मित्रों को अपने-अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षक रवि कुमार राम ने बताया कि योजना के तहत 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों को तीन माह का कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके बाद उन्हें रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जाता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सिलाई, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइन, कंप्यूटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, ऑटोमोटिव इलेक्ट्रीशियन, फिटर फेब्रिकेशन, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर सहित कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसान मित्र मौजूद रहे।

img 20250902 wa002420489536010996148

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर