अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित एटिक भवन सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना को लेकर प्रखंड के सभी किसान मित्रों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सेंट मैनेजर रवि कुमार राम ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत कुमार दास और ओनल मरांडी को अंगवस्त्र एवं डायरी भेंटकर सम्मानित करने के साथ की। कार्यशाला में किसान मित्रों को अपने-अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए। प्रशिक्षक रवि कुमार राम ने बताया कि योजना के तहत 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों को तीन माह का कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके बाद उन्हें रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जाता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में सिलाई, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइन, कंप्यूटर, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, ऑटोमोटिव इलेक्ट्रीशियन, फिटर फेब्रिकेशन, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, ऑटोमोटिव वेल्डिंग मशीन ऑपरेटर सहित कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसान मित्र मौजूद रहे।

Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






