राहुल दास
हिरणपुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी हिंदी में बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह एवं प्रधान शिक्षक दीपक साहा ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि कृमि कैसे पनपता है और किस तरह से फैलता है। उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि खुले में शौच न करें, हमेशा साफ-सफाई रखें, फल और सब्जियों को धोकर खाएं, स्वच्छ पानी पियें, नाखून छोटे और साफ रखें, नंगे पांव न चलें और हमेशा बाहर निकलते समय जूता-चप्पल का प्रयोग करें। इसके साथ ही भोजन से पहले हाथों को साबुन या हैंडवॉश से धोने की आदत डालने पर बल दिया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कृमि नाशक दवा पेट में मौजूद कृमियों को नष्ट कर शरीर को स्वस्थ बनाती है। कार्यक्रम के दौरान कुल 131 बच्चों को कृमि की दवा खिलाई गई।