[ad_1]
ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा.सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कोडरमा में जिला प्रशासन अलग-अलग तरीके से लोगों को सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने एवं सुरक्षित यात्रा को लेकर जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने एसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न इलाकों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस’यमराज’ का भी सहारा लेती दिखी.
एसपी अनुदीप सिंह ने इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया. वहीं बिना हेलमेट के वाहन चला रहे लोगों को माला पहनाकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की. वहीं हेलमेट पहन कर वाहन चला रहे लोगों को एसपी ने गुलाब फूल देकर उनकी प्रशंसा की. इस दौरान पुलिस टीम के साथ शामिल यमराज की वेशभूषा में कलाकार ने लोगों को नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने के दौरान होने वाले दुर्घटनाओं से अवगत कराया. वहीं हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे लोगों को यमराज ने लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया.
जागरूकता अभियान के बाद गलती करने पर होगी कार्रवाई
एसपी अनुदीप सिंह ने कहा कि जान माल की सुरक्षा को लेकर दो पहिया वाहन चालकों से वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई. उन्होंने बताया कि आज वाहन चालकों को जागरूक किया गया है यदि इसके बावजूद लोग नियमों की अनदेखी करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
.
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 21:43 IST
[ad_2]
Source link