Search

October 27, 2025 12:51 am

आपकी योजना, आपकी सरकार- आपके द्वार” तीन पंचायत में आयोजित

कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई

राजकुमार भगत

पाकुड़। राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को पाकुड़ प्रखंड के भवानीपुर पंचायत, अमड़ापाड़ा प्रखंड के डुमरचीर पंचायत, महेशपुर प्रखंड के आभुवा पंचायत में शिविर लगाकर सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही संबंधित पंचायतवासियों से उनकी समस्या एवं मांग का आवेदन प्राप्त किया गया। इसी प्रकार सभी पंचायतों में लोगों से विभिन्न योजनाओं के लाभ में आने वाली परेशानियों से जुड़े आवेदन कलेक्ट किए गए। साथ ही आम जनता की समस्याओं को सुना गया तथा उसका त्वरित निष्पादन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों में अबुआ आवास, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा के जॉब कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करने तथा प्रवासी श्रमिकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर जॉब कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। वहीं हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध कराने, श्रम विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराया गया। सोना-सोबरन धोती,लुंगी-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण तथा सामाजिक सुरक्षा के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। वहीं पेंशन योजना अंतर्गत नए आवेदकों से पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन प्राप्त किए गए तथा पेंशन हेतु प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर जाँचोपरांत स्वीकृति एवं लाभुकों को पेंशन प्राप्त करने में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया। इसके साथ ही कृषि ऋण माफी योजनांतर्गत लाभुकों के कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त कर उन पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया तथा किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन एवं बैंकों द्वारा स्वीकृत किसान क्रेडिट कार्ड का लाभुकों के बीच वितरण किया गया।

img 20231220 wa00251548867265643412674

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर