अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत पाकुड़िया पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को राज्य सरकार के निर्देश पर तीसरी बार आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी, बीडीओ साईमन मरांडी, बीस शु्त्री प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, पंचायत की मुखिया अनीता सोरेन पंचायत समिति सदस्य गायत्री देवी सहित अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, मनरेगा, जेएसएलपीएस, वन विभाग, आपूर्ति, बाल विकास परियोजना, सहित कुल 20 विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आधिकाधिक लाभ शिविर में ही आम जनों को उपलब्ध करने हेतु बीडीओ साइमन मरांडी ने स्वयं लोगों की सहायता करते हुए दिखे।शिविर में आबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अंतर्गत समाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण किया गया। साथ ही इसके अलावा शिविर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं समस्याओं से संबंधित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन प्राप्त कर त्वरित निष्पादित किया गया। साथ ही साथ जेएसएलपीएस के माध्यम से मौके पर ही सामुदायिक निवेश निधि के अंतर्गत 133 सखी मंडल के दीदीओं को 66 लाख 50 हजार, फूलों झानो आशीर्वाद योजना अंतर्गत 2 सखी मंडल को 35 हजार, चक्रीय निधि अंतर्गत 91 सखी मंडल दीदीओं को 27 लाख 30 हजार, क्रेडिट लिंकेज लोन 2 सखी मंगल दीदीओं को 3 लाख रुपए का चेक वितरण किया गया साथ ही जोहर योजना अंतर्गत 2 ए पी एस किट, 3 लाभुकों को बिरसा सिंचाई कुप निर्माण स्वीकृति, सोना सबरन योजना अंतर्गत धोती, साड़ी ,लूंगी एवं कई मनरेगा मजदूरों को लेबर कार्ड का वितरण किया गया। मौके पर ही अमड़ापाड़ा वनरक्षी सुनील कुमार शाह के द्वारा को मंच पर सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को भेंट स्वरूप एक एक आम का पौधा देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को हरियाली वह पर्यावरण सुरक्षित जागरूकता हेतु अपने घर पर पेड़ लगाने का आवाहन भी किया। शिविर का संचालन बीपीओ जगदीश पंडित एवं कनिय अभियंता लालू रविदास ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उप प्रमुख अर्चना देवी, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम, उप मुखिया सफेजुन बीबी, डॉ भारत भूषण भगत, बीईईओ मार्सिला सोरेन, मुनीराम मरांडी, मोइनुद्दीन अंसारी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।