बजरंग पंडित
पाकुड़ में यूथ कांग्रेस नेता आबूतालाहा ने फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। संथाल युद्ध स्पॉटिंग क्लब सोलागड़ियां द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं। आबूतालाहा ने कहा कि झारखंड में फुटबॉल खेल बहुत प्रचलित है और सरकार को खेल पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल शरीर के विकास और सफल करियर बनाने में मदद करता है। इस मौके पर कॉमेटी के अध्यक्ष संतोष हांसदा, सचिव सकल किस्कू, उपाध्यक्ष मझल किस्कू, रॉबिन हांसदा और पूर्व उपमुखिया सफीक अंसारी मौजूद थे।