Search

February 8, 2025 6:09 am

अंचल अधिकारी ने बालू लदे ट्रेक्टर को किया जब्त

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी रंजन सिंह ने शनिवार रात दुलमी चेकनाका निकट छापेमारी कर बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। बालू लदे ट्रेक्टर संख्या जेएच 17 ए 2628 में करीब 100 सीएफटी बालू लेकर पतना की ओर जा रहा था कि अंचलाधिकारी ने जांच के लिए वाहन को रोका। वाहन में बालू से सम्बंधित किसी प्रकार की चालान नही पाया गया। वही चालक मौके से भाग निकला। सीओ ने बताया कि वाहन को जब्त कर मामला दर्ज की गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर