Search

October 15, 2025 8:03 pm

तेज रफ्तार हाईवा को देख स्कूटी चालक महिला असंतुलित होकर गिर जाने से हुई गंभीर रूप से जख्मी।

सतनाम सिंह

महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप सामने से तेज रफ्तार हाईवा को देख एक स्कूटी चालक महिला असंतुलित होकर गिर जाने से गंभीर रूप जख्मी हो गई. जानकारी के अनुसार रदीपुर ओपी अम्बाईपहाड़ी गांव निवासी पिंकी मुर्मू अपने मायके पाकुड से अपना ससुराल जा रही थी. इसी क्रम में शहरग्राम पेट्रोल पंप के समीप असंतुलित होकर गिर गई. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वही इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गया. और आर्थिक छती पूर्ति के लिए मुवावजे की मांग को लेकर शहरग्राम चौक पर बीच सड़क पर स्कूटी रखकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना महेशपुर पुलिस को मिलते ही एएसआई मृत्युंजय कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर जख्मी महिला से जानकारी ली. साथ ही नजदीकी मेडिकल दुकान में प्राथमिक उपचार करवाया गया. वहीं जख्मी महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया. वहीं बीजीआर कंपनी की ओर से जख्मी महिला के परिजनों को मुववाजे देने का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम को हटाया गया।

Also Read: E-paper 28-09-2025

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर