Search

July 30, 2025 6:05 pm

बिना माइनिंग चालान के सीओ द्वारा दो वाहनों को किया जप्त।

मंडरो,साहिबगंज।मंडरो सीओ नरेश कुमार मुंडा के द्वारा शुक्रवार को भगैया मेंहदी पोखर स्थित खनन चेकनाका पर एक ट्रैक्टर और एक मिनी हाईवा को पकड़े।जानकारी देते हुए सीओ नरेश कुमार मुंडा ने बताया की ट्रैक्टर चालक के पास माइनिंग चालान नहीं था,जबकि बिना नंबर की एक मिनी हाइवा को भी पकडा गया है। जिसमें दोनों वाहनों में स्टोन चिप्स ओवरलोड था, दोनों जब तो ओवरलोडेड वाहनों पर फाइन करने के लिए माइनिंग विभाग एवं डीटीओ को लिखा जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand