पाकुड़। राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत शनिवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता से विविध रंग-बिरंगी गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के स्वागत और प्रार्थना से हुई। बच्चों ने योगाभ्यास किया और फूल, फल व पत्तों से “पोषण माह” थीम पर आकर्षक रंगोलियाँ बनाईं। “माँ के नाम एक पेड़” विषय पर विशेष रंगोली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और हरियाली का संदेश दिया गया। इस दौरान बच्चों ने पोषण पर आधारित कविताएँ सुनाईं, जिससे उनमें आत्मविश्वास और उत्साह झलका। आंगनबाड़ी केंद्रों की दीवारों पर बने शैक्षिक चित्रों — ABCD और 123 — की मदद से बच्चों ने खेल-खेल में पढ़ाई का आनंद लिया। भोजन से पूर्व बच्चों को हाथ धोने और स्वच्छता की आदतों के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात सभी बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया गया। कई केंद्रों पर टीकाकरण भी हुआ और माताओं के बीच पोषण आहार के पैकेट वितरित किए गए। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि बच्चों के स्वस्थ भविष्य की मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि सही खान-पान, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है।


Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
