Search

July 15, 2025 5:31 am

उत्पाद विभाग ने किराना दुकान में छापा मार की बंगाल की अवैध शराब की बरामदगी

सतनाम सिंह

पाकुड़/अमरापाड़ा में आज उत्पाद विभाग ने एक किराना की दुकान में मारा छापा, जहां से बंगाल की अवैध विदेशी शराब की बरामदगी की गई है,उत्पाद विभाग के एसआई सत्येन्द्र कुमार को गुप्त सूचना मिली की किराना दुकान की आड़ में शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है,बस इसी आधार पर आज अमरापाड़ थाना अंतर्गत पांडेरकोला में स्थित एक किराना दुकान उज्जवल कुमार शाह की दुकान पर छापा मारा गया,जहां से विदेशी शराब एवं बियर सभी ब्रांड बंगाल निर्मित है,बरामद की गई,उत्पाद विभाग ने मौके पर से उज्जवल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कारवाई करने हेतु पाकुड़ साथ लेकर आई है, उज्ज्वल कुमार शाह के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। कूल बियर 25 बोतल एवं विदेशी शराब 375ml एवं 180ml का 38 बोतल जप्त किया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर