Search

November 15, 2025 12:02 pm

गांव का बेटा बना टीवी का नायक, हिरणपुर का कुणाल चमका स्टार जलसा के परदे पर।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): मेहनत व समर्पण की दृढ़ निश्चय हो तो सफलता अवश्य मिलेगी। इसका चरितार्थ हिरणपुर के मानव शील के 26 वर्षीय पुत्र कुणाल शील ने कर दिखाया है। जो आज कोलकाता में स्टार जलसा चैनल के टीवी सीरियल में नायक की भूमिका निभा रहा है। जिससे हिरणपुर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कुणाल मालदा स्थित कॉलेज से बीए उत्तीर्ण होने के बाद पांच वर्ष पूर्व अभिनय की क्षेत्र में कदम रखने के लिए कोलकाता की रुख किया। आत्मविश्वास व अपने अभिनय की गुण को साथ मे लिए संघर्ष की मैदान में कूद पड़े। प्रारम्भिक दौर में कुछ कठिनाइयां आई , पर जल्द ही इन्हें मॉडलिंग में मौका मिल गया। वही म्यूजिक एलबम में भी आहिस्ता आहिस्ता जगह मिलने लगा। जो सीने जगत में अपने को क्रमश: प्रस्तुत करने लगा। बीते तीन वर्ष पूर्व इन्हें बंगाल के चर्चित स्टार जलसा में इन्हें नायक की भूमिका मिल गई। जो आज सभी घरों में लोग इस सीरियल को देख रहे है। कुणाल से मोबाइल पर सम्पर्क करने पर बताया कि अभिनय की क्षेत्र में जाने का काफी वर्षो से तैयारी कर रहा था। इसको लेकर काफी वर्कसोप भी किया ।बीते पांच वर्षों से कोलकाता में रहकर अथक प्रयास किया। जिसके बदौलत आज मुझे इस सीरियल में नायक की भूमिका मिली। जिससे मैं काफी आनन्दित हूं। बहरहाल हिरणपुर की इस युवा की सफलता से सभी गौरव महसूस कर रहे है।

img 20251007 wa00171826749686414635467

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर