Search

June 18, 2025 6:05 pm

जिले के दुर्गापुर डैम सैलानियों के लिए लिए रहा है आकर्षण का केंद्र, वन भोज करने पहुंचते हैं लोग

राजकुमार भगत

पाकुड। जिला मुख्यालय से लगभग 41 किलोमीटर दूर दुर्गापुर डैम सैलानियों के लिए रोमांचित स्थल है ।यहां पांव पढ़ते ही लोग रोमांचित हो उठते हैं। चारों ओर गगनचुंबी पहाड़ियों और मनोरम दृश्यों से भरपूर दुर्गापुर डैम आकर्षक अस्थल रहा है । दूरदराज से लोग यहां घूमने एवं पिकनिक मनाने आते हैं ।नए वर्ष के मौके में हजारों सैलानियों का यहां आना जाना लगा रहता है। दुर्गापुर प्रखंड मुख्यालय से 21 किलोमीटर दूर तलवा दुर्गापुर रोड पर स्थित यह डैम 2000 मीटर तक साफ पानी की झील का नजारा आप देख सकते हैं ।कहते हैं कि हजारों किलोमीटर दूर से यहां साइबेरियन क्रेन लालसर रंग-बिरंगे बबूल बगुला नीलकंठ टिटहरी पिपरा बुलबुल उड़न तरी हंसों का झुंड इन झीलों में आकर्षण का केंद्र रहा है । बड़ी पुरानी मछलियां इस झील में पाए जाते हैं i। सालों से आकर्षक रहा यह स्थल अब तक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित नहीं हुआ है और ना ही पर्यटक स्थल का दर्जा प्राप्त है ।बावजूद हर वर्ष यहां पिकनिक मनाने बंगाल झारखंड के कई जिलों से लोग आते हैं ।और छिलला झील का आनंद उठाते हैं। यदि आप इस झील का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको पकड़िया जाने की जरूरत नहीं है उस रास्ते पर तलवा होकर आगे बढ़ना है ।वहां से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर दुर्गापुर डैम देखने को मिल जाएंगे। किंतु इस डेम में सावधानी बरतनी अति आवश्यकता है । डैम के कई और काफी गहरे पानी है और इस पर उतरना खतरनाक साबित हो सकता है। अतः आप इस पर आनंद ले किंतु नहाने की कोशिश ना करें और अकेले झील पर ना उतरे ।कुल मिलाकर देखा जाए तो दुर्गापुर डैम देखने और दिखाने लायक है। नव वर्ष के मौके पर यहां काफी गुलजार रहता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर