सतनाम सिंह
उपायुक्त ने खिलाड़ियों को दी नसीहत किया पुरस्कृत
पाकुड़। शुक्रवार को अंतिम दिन विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्टेडियम पाकुड़ में फुटबॉल, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी का आयोजन किया गया। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल, नगर परिषद कोशलेश कुमार यादव, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, अध्यक्ष ए.के.गांगुली, सचिव रणवीर सिंह ने प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मौके पर उपायुक्त ने बॉयज फुटबॉल मैच में विजेता टीम क्लब महेशपुर को प्रथम, उप विजेता रहे टीम पाकुड़ राज+2 जूनियर को द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे टीम एफसी महेशपुर को तृतीय पुरस्कार एवं गर्ल्स फुटबॉल मैच में विजेता टीम एफसी पाकुड़ को प्रथम, द्वितीय एफसी लिट्टीपाड़ा एवं तृतीय स्थान एफसी महेशपुर के रुप में क्रमशः 21,000 रू 15,000 रू एवं 11,000 रू की राशि का चेक (सांकेतिक रूप से) एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को उपायुक्त ने सम्मानित किया।उपायुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से मनुष्य का मानसिक रुप से विकास होता है, जिस तरह से पढ़ाई जरूरी है उसी तरह से खेल भी। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार जीत लगा रहता है, इससे घबराने एवं हताश होने की आवश्यकता नहीं है। खेल को खेल भावना से खेलें। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी समाज के समुचित विकास के लिए प्रयासरत है।अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करें।


Related Posts

अपर सचिव ने पाकुड़ में किया विकास कार्यों का औचक निरीक्षण, कहा — सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार ही हमारी प्राथमिकता।
