Search

July 30, 2025 8:23 pm

नगर परिषद अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी ने बागतीपाड़ा मनसा पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य का किया शिलान्यास

तोफिक राज

पाकुड़ नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा एवं कार्यपालक पदाधिकारी कोश्लेश कुमार यादवने मंगलवार को वार्ड नंबर 11 बागतीपाड़ा माॅं मनसा माता पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
नगर परिषद अध्यक्ष साहा ने बताया कि पहले चरण में छठ पूजा से पूर्व पोखर की खुदाई साफ सफाई एवं आधे पोखर की सौंदर्यीकरण किया गया था शेष बच्चे कार्य का आज शिलान्यास किया जा रहा है। संपूर्ण पोखर के सौंदर्य करण हो जाने के पश्चात पोखर देखने में काफी भव्य लगेगा एवं पूजा पाठ करने आए श्रद्धालुओं को भी किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।बगतीपाड़ा का यह पोखर हमारे इस क्षेत्र में माॅं मनसा माता पोखर के नाम से जाना जाता है एवं हम सभी की आस्था इस पोखर से जुड़ी हुई है।

कार्यपालक पदाधिकारी कोश्लेश कुमार यादव ने बताया कि आज शिलान्यास के बाद संपूर्ण पोखर के सौंदर्यीकरण का कार्य चालू हो जाएगा एवं पोखर के किनारे चारों तरफ रोड एवं नाली के कार्य का भी टेंडर हो गया है जल्द वह काम भी शुरू हो जाएगा।

मौके पर उपस्थित वार्ड वासियों ने नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साहा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे समय से हम मोहल्ले वालों की इस पोखर के सुंदरीकरण का मांग रही है आपके कुशल नेतृत्व में यह कार्य पूरा हो सका है इसीलिए हम सभी आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand