रिपोर्टिंग-अविनाश मंडल (पाकुड़)
पाकुड़/ नगर परिषद किराएदार जिनको को नगर परिषद के द्वारा राधा बागान में एकरारनामा के द्वारा विभिन्न तारीखों में दुकान आवंटन किया गया था। इकरारनामा के अनुसार जब उपरोक्त दुकान निर्माण का काम चल रहा था। उसी समय विशेष पदाधिकारी पाकुर नगर परिषद द्वारा सभी दुकानदारों से अग्रिम के रूप में रुपया लिया गया था। एवं इकरारनामा में साफ लिखा गया है कि अग्रिम दिए गए रुपए मासिक किराया में समायोजित किया जाएगा। किरायादारो का यह भी कहना है, कि सन 1998 में विभिन्न किरायेदारों के साथ विभिन्न तारीखों में विशेष पदाधिकारी नगर परिषद पाकुड़ के द्वारा निष्पादित किया गया था। किरायादारो का यह भी कहना है कि हम सब किरायादार पाकुड़ नगर परिषद को मासिक किराया भुगतान देते आ रहे हैं, एवं एकरारनामा के सभी कंडिकाओ के शर्तों को हम सभी किरायादारो के द्वारा पालन भी किया जा रहा है। किरायादारो ने एकरारनामा की कार्रवाई एवं निर्गत नोटिस को रद्द करने के संबंध में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, मौके पर जयंत चक्रवर्ती, मनजीत लाल रजक, ब्रिज मोहन साहा, रवि जसवाल, मनोरंजन सरकार एवं अन्य उपस्थित रहे।