Search

July 9, 2025 11:26 am

फंदे से झूलता मिला ‘शाहरुख खान’ का शव, जांच में जुटी पुलिस

मृतक युवक का नाम शाहरुख खान है। वह मुस्लिम मोहल्ला अपर हटिया में अपने नानी के घर रहकर बिजली मिस्त्री का काम करता था।

रांची: अपर हटिया मुस्लिम मोहल्ले में एक युवक का फंदे से झूलता शव बरामद किया गया है।

मृतक युवक का नाम शाहरुख खान है। वह मुस्लिम मोहल्ला अपर हटिया में अपने नानी के घर रहकर बिजली मिस्त्री का काम करता था।

मृतक शाहरुख बचपन से ही अपने नानी के घर में ही पल कर बड़ा हुआ था। शाहरुख मूल रूप से पिठोरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था। अपर हटिया निवासी अशोक मास्टर के घर में किराए में रहता था। प्रतिदिन वह खाना खाकर रात में सोने अपने किराए के रूम में आ जाता था। शनिवार की रात भी वह अपने नानी घर से खाना खाकर अपने रूम में सोने चला गया। सुबह दूध वाला जब उसके रूम में दूध देने के लिए गया, तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है। दूधवाला अंदर चला गया आवाज दिया, कोई उत्तर ना पाकर जाकर रूम में देखा तो शाहरुख छत में लगे पाइप से लटक रहा था उसने हल्ला किया बगल में ही उसके नानी घर से नानी, मामा एवं अगल-बगल के लोग जमा हो गए। मामले की जानकारी जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह को दिया गया, मौके पर पुलिस पहुंच कर मोहल्ले वासियों एवं परिजनों के समक्ष पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मृतक के मामा चांद खान ने थाना में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है मृतक के मोबाइल को जप्त कर थाना ले गई है। मोबाइल के कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर