Search

June 18, 2025 5:40 am

बस स्टैंड पर शो-पीस बना पानी की टंकी दूषित गंदा पानी पीने मजबूर यात्री

नगर पालिका की अनदेखी

बजरंग पंडित

पाकुर नगर पालिका के द्वारा बस स्टैंड पर पीने के पानी के लिए लगभग 3 वर्ष पहले लाखों रुपया खर्च कर पानी की टंकी यात्रियों की प्यास बुझाने को लेकर बनवाई गई जिससे गर्मियों के मौसम में यात्रियों को गला तर करने के लिए शीतल ओर शुद्ध जल मिल सके लेकिन इसको बने हुए 3 वर्ष बीत गए तभी से बस स्टैंड पर शो-पीस बनकर नगर पालिका की शोभा बढ़ा रही है। ऐसे में मुसाफिरों को दूषित जल पीना पड़ रहा हैं। यात्री के लिए पानी की टंकी लगाई गई थी कि यात्रियों की प्यास बुझा सके अब तक नगर पालिका के द्वारा इसे चालू करने की कोई सुध नहीं ली गई। अभी तो ठंड का मौसम है जैसे तैसे काम चल जाएगा गर्मी का मौसम शुरू होते ही जिससे यहां पहुंचने वाले यात्रियों को गला तर करने के लिए पानी की जरूरत पड़ती है जिसको लेकर कई बार यात्री पानी टंकी को देखकर उसके समीप तो जाते हैं, लेकिन टंकी चालू ही नहीं हुआ उसके कारण अपने साथ ले गए खाली बोतल वापस लाते हैं। जब यह पानी टंकी बनाया गया था तब नगर पालिका का मानना था कि यात्रियों की सुविधा मिलेगी ओर दिन रात पीने का पानी उपलब्ध होगा।दूषित पानी पीने मजबूर यात्री अब बस स्टैंड पर पहुंचने वाले मुसाफिरों को दूषित पानी पीने मजबूर होना पड़ रहा हैं। यहां मुसाफिर या तो रुपए खर्च कर पानी के हाथ से बने पाउच खरीद रहे हैं या तो होटलों का दूषित पानी पी रहे हैं। जिससे बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर