सतनाम सिंह
पाकुड़ आज लिट्टीपाड़ा प्रखंड के धोपहारी ग्राम में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी भी 0बी 0डी0 डॉक्टर अनिल कुमार की अध्यक्षता में एवं सिविल सर्जन पाकुड़ डॉक्टर मंटू टेकरीवाल जिला भी 0बी 0डी0 पदाधिकारी डॉ अमित कुमार जिला टी 0बी 0पदाधिकारी डॉ एहतेशामुद्दीन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा,राज्य सलाहकार बिनयजी , भी 0बी 0डी0 कंसलटेंट इंचार्ज राजू अग्रवाल , एमटीएस,केटीएस, एएनएम, एमपीडब्ल्यू,डब्ल्यूएचओ ,केयर, पीसीआई की उपस्थिति में मेडिकेटेड मछरदानी LLIN का वितरण किया गया जिसकी संख्या लगभग 500 थी साथ ही लोगों को कालाजार से बचाव के लिए जानकारी दी गई एवं अन्य लोग उपस्थित थे