Search

January 24, 2026 5:03 pm

इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों ने बैठक क़र अहम मुद्दों किया गया चर्चा

 

तोफिक राज

Also Read: E-paper 20-01-26

पाकुड़ / इंसानियत फाउंडेशन के युवाओं ने पाकुड़ लड्डू बाबू आम बागान मे बैठक पर फेब्रुअरी महीने मे पत्रकार एवं डोनर सम्मानित समारोह तथा कुछ टेस्ट फ्री के माध्यम से किया जाना है एवं यातिम असहाय, वेवा, वृद्धा परिवार क़ो सुखा राशन वितरण, ब्लड मे हो रहे है समस्या आदि बिन्दुओ पर चर्चा किया किया गया | खासक़र थैलिसमिया, गर्भवती, डाइलेसिस जरूरतमंद पेसेंट क़ो समय समूह के रक्तवीर द्वारा ब्लड की व्यवस्था करवाना | समूह के अध्यक्ष बानिज शेख की अध्यक्षता मे इस कई मुद्दों पर विस्तार से बातचित किया गया | इंसानियत फाउंडेशन पाकुड़ जिले असहाय गरीब लोगो के लिए एक मसीहा जैसे समूह उभर क़र आया है कुछ ही महीनो मे सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाले समूह बन गया है इस बैठक मे कई सदस्यों रहमान, नूह नबी, रेहान, अहमद, मोरसलीम, अलाउद्दीन, अरबाज, सारीफुल, तौफक, हजरत, समूह संचालक सद्दाम, उप अध्यक्ष सानाउल, कोषाध्यक्ष फरजन, सलाहकार केबलू साहा अध्यक्ष बानिज शेख आदि मौजूद

WhatsApp Image 2023 01 29 at 4.13.12 PM

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर