Search

February 10, 2025 9:09 am

शैक्षणिक भृमण के लिए हिरणपुर के 18 बच्चे को भेजा गया बनारस।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 18 बच्चो को सोमवार को हिरणपुर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र से बीपीओ किशन भगत द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया। तीन दिवसीय इस शैक्षणिक भृमण में मॉडल प्लस टू विद्यालय बड़तल्ला , प्लस टू विद्यालय हिरणपुर , उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा व कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय घाघरजानि के छात्र – छात्राये शामिल है। इस अवसर पर शिक्षक आनन्द भगत , वार्डेन तालामय मुर्मू सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर