Search

February 8, 2025 4:43 am

आयुष विभाग के जांच शिविर का 96 लोगों ने उठाया लाभ, इम्यूनिटी बढ़ाने व लाइफ स्टाइल चेंज करने से जुड़ी सलाह।

सुस्मित तिवारी

हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर गांव में आयुष विभाग की ओर से मंगलवार को आयुष कैंप लगाकर दर्जनों नागरिक एवं बच्चों को इलाज किया गया। इस दौरान आयुष चिकित्सक डा. कुलेश कुमार एवं डा. लवकुश यादव ने करीब 96 नागरिक वं बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दी। जानकारी देते हुए डॉ. कुलेश कुमार वं डॉ. लवकुश यादव ने बताया कि कैंप में उच्च रक्तचाप, मधुमेह, जॉइंट पेन, गठिया वात, प्रतिश्याय, जीर्ण ज्वर, श्वास रोग, बच्चों से संबंधित रोग, उदर रोग आदि रोगों का परीक्षण निशुल्क किया गया। साथ ही उनको मुफ्त दवाएं भी दी गई। वहीं शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर का भी जांच की गई।
कैंप में योग प्रशिक्षक तुषार चौरसिया ने लोगों को योगाभ्यास भी कराया। उन्होंने बताया कि अगर मनुष्य अपनी जीवन शैली में सुधार कर लेता है तो वह रोगमुक्त जीवन यापन कर सकता है। उन्होंने बताया कि अगर मनुष्य रोजाना तीस मिनट योग और संतुलित आहार का प्रयोग करें तो स्वस्थ रह सकता है।
इस अवसर पर मिथुन कुमार दास एवं सहिया एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर