Search

October 18, 2025 6:04 am

थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई बूथों का किया निरीक्षण।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया लोकसभा चुनाव को लेकर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के गणपुरा पंचायत अंतर्गत बूथों जायजा लिया। बूथों का स्थल निरीक्षण के क्रम में बुथों तक सड़क की स्थिति, मोबाइल नेटवर्क पानी, शौचालय, अन्य विभिन्न प्रकार की मूल भूत सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मतदान केंद्र के समीप स्थित गांव में ग्रामीणों से मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव में भाई मुक्त होकर अपने मतदान करने का अपील किया। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देंजर प्रशासनिक तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान कराने को लेकर जिला से प्राप्त निर्देश के मद्देनजर सभी व्यवस्थाओं को पूरा करना है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर