Search

November 19, 2025 12:30 am

लिट्टीपाड़ा में शिक्षा का मज़ाक।

विद्यालय समय से पहले बंद, बायोमेट्रिक में समय पर हाजिरी कैसे?

GD News Live टीम ने फिर खोली शिक्षा विभाग की पोल।

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) प्रखंड से एक बार फिर शिक्षा विभाग की लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरिया में पढ़ाई कम और धांधली ज़्यादा हो रही है। झारखंड की हकीकत की टीम जब मौके पर पहुंची, तो विद्यालय में सन्नाटा पसरा था — बच्चे घर लौट चुके थे और गेट पर ताला लटक रहा था, जबकि घड़ी की सुई बता रही थी कि अभी स्कूल बंद होने का समय नहीं हुआ था। तो सवाल ये उठता है — जब स्कूल समय से पहले बंद हो रहा है, तो बायोमेट्रिक मशीन में उपस्थिति समय पर कैसे दर्ज हो रही है?

क्या सिर्फ़ कागज़ों पर चल रहा है विद्यालय?

सूत्रों की मानें तो कई शिक्षक स्कूल आने का सिर्फ़ दिखावा करते हैं — बायोमेट्रिक में उंगली लगाई और चुपचाप घर। बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे छोड़ दी गई है।एक स्थानीय अभिभावक ने गुस्से में कहा कि हमारे बच्चे रोज़ स्कूल जाते हैं, लेकिन वहाँ तो न समय की पाबंदी है, न पढ़ाई। ये तो सीधा-सीधा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है!

Also Read: E-paper 18-11-2025

अधिकारियों की चुप्पी और लचर निगरानी व्यवस्था

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है। आखिर कितनी शिकायतों के बाद विभाग हरकत में आएगा? क्या ज़मीनी हकीकत से अनजान बनकर बैठा रहेगा सिस्टम?

Also Read: E-paper 04-11-2025

बायोमेट्रिक सिस्टम पर भी उठे सवाल

अगर शिक्षक विद्यालय समय से पहले छोड़ रहे हैं, तो फिर बायोमेट्रिक उपस्थिति की मॉनिटरिंग कौन कर रहा है? क्या सिस्टम में गड़बड़ी है, या फिर मिलीभगत?

अब वक्त आ गया है कि शिक्षा विभाग जवाब दे।

  1. विद्यालय समय से पहले क्यों बंद हो रहा है?
  2. बायोमेट्रिक उपस्थिति का ऑडिट क्यों नहीं हो रहा?
  3. दोषी शिक्षकों पर कब होगी कार्रवाई?

जब तक ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक लिट्टीपाड़ा जैसे क्षेत्रों में शिक्षा सिर्फ़ एक मज़ाक बनी रहेगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर