पाकुड़िया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने शुक्रवार को सिदपुर गर्मकुंड पहुंचकर वहां चल रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय रैयतों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर गर्मकुंड तक संपर्क पथ निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की। बीडीओ ने कहा कि यदि गर्मकुंड तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो जाता है तो यहां पर्यटकों की आवाजाही में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार एवं व्यवसाय के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने रैयतों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सिदपुर गर्मकुंड क्षेत्र प्राकृतिक और धार्मिक दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, इसलिए इसका विकास पूरे क्षेत्र के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर स्थानीय मुखिया, ग्राम प्रधान, सोलह आना रैयत, बीपीआरओ त्रिदीप शील, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।













