Search

October 27, 2025 3:39 am

पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

बैठक में राज्यस्तर से सिस्टम एनालिस्ट एस० एन० जमिल उपस्थित थे।

सुदीप कुमार त्रिवेदी

बैठक में सिस्टम एनालिस्ट एस० एन० जमिल के द्वारा बताया गया कि आज विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदाताओं को उपलब्ध कराने वाली न्यूनतम मूलभूत सुविधा रैंप, पानी, बिजली, बेंच डेस्क आदि की जांच की। निरीक्षण संतोषप्रद पाया गया। कुछ बूथों पर सुधार करने हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर सभी सुविधा बहाल कराने हेतु निर्देशित किया। वहीं उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से एक सप्ताह के अंदर सभी बूथों का निरीक्षण कर जांच लें। जहां रैंप नियमानुसार नहीं है, वहां सुधार करवायें। मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, निदेशक, आइटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता मो० जियाउल अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, विभिन्न कोषांग के पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड के बीडीओ समेत अन्य उपस्थित थे।

img 20240304 wa00241291168166388813068

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर