Search

March 15, 2025 1:56 am

आबुवा आवास को लेकर मुखिया संघ की बैठक आयोजित की गई।

सानू कुमार

महेशपुर पंचायत परिसर में बुधवार को मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज मरांडी के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में अभुआ आवास योजना में कार्य करने में दिक्कतों को लेकर चर्चा की गई. मुखियाओं ने अबूआ आवास कम मिलने को लेकर नाराजगी जतायी. साथ ही पंचायत स्तर पर विकास कार्य को लेकर चर्चा कर रणनीति तैयार की गई. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज मरांडी, निर्मला मरांडी, मरियम मरांडी, फुलमुनि मरांडी, मार्टिना सोरेन, सुहागिनी हेम्ब्रम, रवि हांसदा, नरेश मुर्मू, रोजमेरी मुर्मू, फिलिप टुडू, फूलबाबू कोडा, सुजाता हेंब्रम, मार्टिना सोरेन सहित दर्जनों मुखिया उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर