सुदीप कुमार त्रिवेदी
तमाम पुलिसिया कार्यवाही व प्रशासन की सजगता के बाबजूद बाइक चोरों के हौसले बुलंद हैं । आज न्यायालय परिसर के भीड़ व चहल पहल का फायदा उठाते हुए पाकुड़ कोर्ट के पास से बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पाकुड़ प्रखंड के तारानगर गाँव के निवासी असमान शेख अपने निजी कार्य से कोर्ट आया था जहाँ उसने अपनी बाइक जेएच 16 बी 5939 रखा था । काम की समाप्ति के बाद जब असमान शेख वापस आया तो उसकी उक्त बाईक गायब मिली ।
Related Posts
Also Read: डीसी ने किया रक्तदान शिविर का शुभारंभ।













