सुदीप कुमार त्रिवेदी
जनसंपर्क यात्रा के तहत पूर्व विधायक अकिल अख्तर ने रविवार पाकुड़ सदर प्रखंड के भवानीपुर एवं फरसा पंचायत में आमजनों मुलाकात किया एवं उनके समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। इस दौरान उन्होंने उपस्थित आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा विधायक के पास विकास का कोई विजन नही है। विधायक आलमगीर आलम हर मोर्चे पर विफल साबित हुए हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र को लूट का चरागाह बना कर छोड़ दिया। अफसरशाही इतनी चरम पर है कि सरकारी कार्यालयों में बिना पैसा का कोई काम नही होता, एवं बिना बिचौलिए के आम लोग अपना काम ही नही करा सकते। व्यवस्थाएं ध्वस्त हो चुकी है। सदर अस्पताल केवल नाम का रेफर अस्पताल बनकर रह गया है। युवाओं और मेहनतकश गरीबों का पलायन नही रुक रहा है। लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के बजाए अपने करीबियों को भ्रष्टाचार का लाइसेंस देकर सरकारी पैसों का खुलेआम गबन कराने के काम किया। स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक नही होने के कारण यहां के छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है लेकिन मौजूदा विधायक ने इसको लेकर कभी नही सोचा। केवल लोगों की भावनाओं को कुरेदकर धार्मिक मुद्दों के जरिए जनादेश को लूटने का काम किया। मौके पर रफीक अहमद, अब्दुल रसीद, कमरूजमल और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद
