Search

March 12, 2025 4:27 pm

पाकुड़ एसडीपीओ ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक

चौकीदारों के जरिए इलाकों में सतर्कता बढ़ाने पर जोर, रोजाना परेड कराने का आदेश।

सतनाम सिंह

पाकुड़: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दयानंद आजाद ने की। इस दौरान अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बीते माह के अपराधों और लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि दो साल से अधिक समय से लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। इसके साथ ही, थानों में लंबित वारंट और कुर्की मामलों का त्वरित निपटारा करने के आदेश दिए गए।साथ ही संपत्ति मूलक अपराधों में संलिप्त अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाए,चौकीदारी परेड को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से कराया जाए,इलाके में आने-जाने वाले नए लोगों पर चौकीदारों के माध्यम से विशेष नजर रखी जाए,सामान्य घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देने वालों पर विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाए।एसडीपीओ ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर