पाकुड़/ मुफस्सिल थाना अंतर्गत दर्ज एक संगीन मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामला थाना कांड संख्या 149/2025 से जुड़ा है, जो 16 जून 2025 को दर्ज किया गया था।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान हजरत शेख और राहेब शेख के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्त स्व. रेहसान शेख के पुत्र हैं और बेलडांगा, थाना पाकुड़ (मु०), जिला पाकुड़ के स्थायी निवासी हैं।पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 126(2), 115(2), 117(2), 109, 329(4), 74, 303(2), 352, 351(3) एवं 3(5) के तहत इन दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।सूत्रों के अनुसार, मामला बेहद संवेदनशील है और संबंधित आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।इस कांड की छानबीन जारी है और आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस अन्य संभावित संलिप्तों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।
