Search

October 18, 2025 3:04 pm

राष्ट्रीय पोषण माह पर पाकुड़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की शानदार गतिविधियाँ।

राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के तहत पाकुड़ जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आज बच्चों के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी माताओं के नाम पर पेड़ बनाकर रंगोली तैयार की और पेड़ों के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। कुछ केंद्रों में गीली मिट्टी से खिलौने बनाने की प्रतियोगिता हुई, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे ने अंग्रेज़ी की प्रसिद्ध कविता सुनाकर सबका मन मोह लिया, जिससे अन्य बच्चों में भी आत्मविश्वास और उत्साह का संचार हुआ। साथ ही चित्रकारी, रंग भरना, तितली-पक्षी बनाना जैसी गतिविधियों से बच्चों की रचनात्मकता को निखारने का प्रयास किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने बच्चों को प्रार्थना और योग कराया। फूल, पत्ते, मक्का और सब्जियों से रंगोलियाँ बनाई गईं, जिनसे बच्चों को स्थानीय खानपान और पोषण का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को आदि कर्मयोगी अभियान की जानकारी भी दी गई, ताकि वे छोटी उम्र से ही सकारात्मक विचारों और संस्कारों के साथ आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर