Search

September 30, 2025 8:10 am

पूजा पंडाल में लगाये गए थीम से समाज के लिए सन्देश

डीटीओ ने किया पूजा पंडाल का अनुश्रवण।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा दामिन डाक बंगला परिसर में लगाये गए थीम से सामाजिक रूप से लोगो को सन्देश दे रही है। शुक्रवार को डीटीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने अनुश्रवण के दौरान इसको लेकर काफी प्रशंसा किया। भव्य रूप से बनाये गए इस पूजा पंडाल के मुख्य द्वार पर सेव ड्राइव , सेफ लाइव की सन्देश दी गई है। जिससे कि लोग सावधानी पूर्वक वाहनों की परिचालन कर सके। वही बच्चो को मोबाइल से दूर रहने की सन्देश कार्टून के माध्यम से रेखांकित की गई है। जिसमे अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि आप बच्चो को मोबाइल से दूर रखकर परिवार में संवाद का पौराणिक संस्कार दे सकते है। वही स्वच्छता को लेकर भी महत्वपूर्ण सन्देश दी गई है। वही पूजा कमिटी द्वारा श्रद्धालुओ के लिए की गई व्यवस्था , सीसीटीवी , स्वच्छता आदि को अवलोकन किया। डीटीओ ने अनुश्रवण के दौरान पूजा कमिटी के अध्यक्ष दीपक साहा से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया व पूजा को शांति व आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह सहित पूजा कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर