पाकुड़। दीपावली पर्व के मौके पर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की दीदियों ने सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। दीदियों ने उपायुक्त को स्नेह और सम्मान स्वरूप उपहार भी भेंट किया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी दीदियों को दीपावली और आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस की दीदियाँ आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण की सशक्त मिसाल हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इनके प्रयासों से आज आर्थिक बदलाव की नई रोशनी फैल रही है। उन्होंने कहा कि दीदियों की लगन और मेहनत से आज ग्रामीण महिलाएं स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ रही हैं और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रही हैं।











