अमड़ापाड़ा। दुर्गा पूजा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के लिए रविवार को गोविंदपुर-साहेबगंज हाईवे पर छोटापहाड़पुर समेत कई स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) अमित कुमार की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान में दर्जनों वाहनों की जांच की गई और यातायात नियम तोड़ने वालों पर अधिकतम 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया गया। अभियान के दौरान वाहन मालिकों और चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ऑटो में अधिक सवारी न बैठाने तथा नाबालिगों द्वारा वाहन नहीं चलाने की कड़ी हिदायत दी गई। ऑटो चालकों को यह भी चेतावनी दी गई कि ड्राइवर की सीट पर सवारी बैठाने पर भारी जुर्माना लगेगा। एमवीआई अमित कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका रहती है। इसी को देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया गया है। मौके पर थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, एसआई चंदन कुमार सिंह, सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, रोड सेफ्टी अमित कुमार और अजहद अंसारी मौजूद रहे।


Related Posts

19 पंचायत सचिवों की सेवा संपुष्टि, 8 को MACP का लाभ, उपायुक्त ने कहा, पंचायत सचिव ग्रामीण प्रशासन की रीढ़

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना: 45 हजार से ज्यादा छात्रों ने किया आवेदन, 22 हजार आवेदनों को मिली मंजूरी।

उपायुक्त की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की बैठक संपन्न, लाभुकों के आवेदन स्वीकृत।








