एस कुमार
Also Read: फॉलोअप : बैंक और विभागीय कर्मचारी की मिलीभगत से हुआ करोड़ों रुपये का घोटाला, बोले अरुण एक्का
महेशपुर प्लस- टू उच्च विद्यालय में सगुन सोहराय पर्व का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वही प्रधान शिक्षक मो. जयनाल अवेदीन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोहराय पर्व आदिवासी समाज का एक मुख्य त्यौहार है जो प्रकृति से जुड़ा है. हम सभी को अपने प्रकृति से प्यार और उसका ख्याल रखना चाहिए. कहा कि जनजातीय समाज में इस पर्व का बेहद महत्व है. मौके पर विद्यालय के मो. जयनाल अवेदीन, दयाल मरांडी, विकास प्रसाद मेहता, सुमित भगत, रोजलिन स्वीटी होरो, सुभाष कुमार गुप्ता, जाबिर अली, मांतो कुमार, कल्याण दे, एनिएलेन मुर्मू, बबिता मुर्मू, अमृत कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.


Related Posts
Also Read: लापता बच्चे को पुलिस ने बंगाल से किया बरामद।





