Search

October 27, 2025 7:21 pm

काली माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

हेमंत हांसदा

पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत ग्राम जुगड़िया में काली माता के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा सह शुद्धिकरण का कार्यक्रम का प्रारंभ कलश यात्रा के साथ हुई। साथ ही पुरोहित प्रभाकर पांडे एवं सोहन पांडे ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश शोभा यात्रा ग्राम जुगुड़िया का भ्रमण करते हुए तिर्पितिया नदी से जल भर कर पुनः मंदिर परिसर पहुँचे।
मंदिर शुद्धिकरण एवं चण्डीपाठ तीन दिनों तक होगी। मंगलवार को हवन यज्ञ के साथ पूर्णाहूति होगी एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।मंदिर कमिटी के सचिव ने बाबलु गोस्वामी ने बताया कि इस गांव में लगभग 100 वर्षो से माता काली की निरंतर पूजा होती आई है। गांव के निवासी स्व. हेलु गोस्वामी, शरद पाल, मनसाराम पाल, प्रह्लाद पाल ने संयुक्त रूप से माता काली मंदिर का स्थापना सन 1921 ई. को किया था। तभी से निरन्तर इस गांव में माता काली का पूजन हो रही है। जनवरी 2023को ही इस मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। इस वर्ष चैती माता काली के पूजन के पूर्व मंदिर का शुद्धिकरण का कार्यक्रम एवं मांहा चण्डीपाठ का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर मंदिर पूजा कमिटी के सदस्य जगदीश पाल, भैरब पाल, राधेश्याम पाल, जोतिष पाल,श्यामसुंदर पाल बिट्टू पाल, किशोर पाल , अरुण पाल, अजित ठाकुर बिष्णु पाल ,जितेन पाल, रतन पाल सहित अन्य मुख्य रूप सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।

IMG 20230326 WA0024
IMG 20230326 WA0023
IMG 20230326 WA0022

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर