Search

October 27, 2025 10:22 am

लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई शपथ

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी अरुणिमा बागे की नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण का आयोजन किया। इससे पहले पटेल जी की प्रतिमा पर सभी पुलिस कर्मियों ने बारी बारी से पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन कर याद किया। इसके उपरांत थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को राष्ट्र की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाएं रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ दिलाई। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के द्वारा बताएं गए मार्ग पर चलने का शपथ भी दिलाई।मौके पर एसआई विकास प्रसाद, एएसआई हरेराम यादव, अरुण ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर