Search

March 15, 2025 12:10 am

20 रुपये में मिलेगा पूरा मजा… इस दुकान पर बर्गर के लिए लगती है लाइन, तारीफ करते नहीं थकते लोग

[ad_1]

संजय यादव/बाराबंकी: अगर आप बर्गर खाने के शौकीन हैं तो बाराबंकी आइए. यहां आपको बेहद सस्ता और टेस्टी बर्गर खाने को मिलेगा. जी हां हम बात कर रहे हैं छोटे भाई की छोटी दुकान की. जो बाराबंकी में बर्गर का स्टॉल लगाते हैं. इनके यहां पनीर रोल, चाऊमीन, फिंगर व बर्गर जैसी कई चीजें खाने को मिलेगी. इनके यहां का बर्गर काफी ज्यादा फेमस है और जो बर्गर का रेट है वह भी काफी कम है. यहां बर्गर खाने वालों की भीड़ लगी रहती है.

बाराबंकी जिले के बड़ेल चौराहे पर छोटे भाई की छोटी दुकान का स्टॉल लगता है. इनके यहां का बर्गर इतना फेमस है कि इसका मजा लेने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. पिछले दो सालों से इनका बर्गर और मसालेदार स्वाद हर किसी को पसंद है. वह अपने यहां बर्गर को तैयार करने में सर्वोत्तम क्वालिटी का मटेरियल इस्तेमाल करते हैं. अगर आपने यह बर्गर एक बार खा लिया तो फिर आप ब्रांडेड कंपनी का बर्गर खाना भूल जाएंगे. यह बर्गर खास तरीके से तैयार किया जाता है. जिसे खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

खास तरीके से होता है तैयार
दुकानदार ने बताया कि जो हम बर्गर बनाते है इसमें हम पनीर, प्याज, टमाटर, आलू की टिक्की, मक्खन, क्रीम, चटनीऔर कई चीजें डालते हैं और शुद्ध तेल का यूज करते हैं. जिससे लोगों को मेरा बर्गर काफी पसंद आता है और जो हमारे यहां का रेट है औरों से काफी कम है. हम सिर्फ 20 रुपये में बर्गर खिला रहे हैं. इसलिए लोग हमारे यहां खाने आते हैं.

बर्गर के लिए लगती है लाइन
ग्राहकों ने बताया कि इनके यहां का बर्गर का जो स्वाद है वो काफी अच्छा है और टेस्ट भी अलग है औऱ काफी चटपटा रहता है. जिससे खाने का मजा दोगुना हो जाता है और रेट भी कम है. हम करीब एक साल से इनका बर्गर खाते आ रहे हैं और क्वालिटी में कोई कमी नहीं है. इसलिए हम लोग यहां अक्सर खाने आते हैं.

Tags: Food 18, Local18

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर