इकबाल हुसैन
महेशपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में घर में घुसकर बुरी तरह मारपीट करने एवं तोड़ फोड़ करने को लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया है ।मामले को लेकर आवेदिका ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि जुमेला बीबी पति- मुजाम शेख ,ग्राम रामपुर थाना महेशपुर जिला- पाकुड़ का निवासी है।मेरा चार बेटा सभी अलग-अलग रहती है। मैं भी अलग रहती हूं।बीते दिन शनिवार को सुबह 10 बजे मेरा मंझला बेटा मोतीबूल लेख- पिता-मुजाम शेख,ग्राम- रामपुर थाना-महेशपुर ने हम लोगों को घर से निकलना का सभी का एक रास्ता को बांस बांधकर बंद कर दिया इस पर मैंने अपने मंझला बेटे से बोली इस तरफ रास्ता क्यों बंद कर रहा है । मेरा इतना कहने वह शोर मचाने लगा और गाली-गलौज करने लगा। मैं डर से अपने घर में घुस गई।तो (1)मोतीबुल शेख पिता मुजाम शेख,(2) बसीर शेख पिता मुजाम शेख,(3) बासर सेख- पिता-बसीर सेख- तीनो का गांव- रामपुर थाना- महेशपुर जिला- पाकुड़- मेरे घर में घुस गया एवं मेरे साथ बुरी तरह मारपीट किया ।लत घुसा से मेरी छाती पर मारा जिससे मुझे अंदरूनी चोट लगी है ।बाद में उन्होंने घर में तोड़फोड़ किया और मेरे बक्सा में रखा 10000 दस हजार रुपये निकाल लिये ।मेरी बहु सोनमुनि बीबी मुझे बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट किया ।इस मामले में महेशपुर थाना कांड संख्या 45/2025 के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई में जुटी हुई है ।