Search

February 10, 2025 9:30 am

पुलिस के वाहन जांच अभियान में वसूला गया 63 हजार रुपये का जुर्माना।

अब्दुल अंसारी

पुलिस अधीक्षक पाकुड के निर्देशानुसार पाकुड़िया थाना के सामने सोमवार रात को थाना प्रभारी एवं ए एस आई महादेव चौधरी व पुलिस जवानों ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया । मौके पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की कागजात एवं डिक्की की जांच की गई । वहीं जांच के दौरान जिनके पास वाहन से संबंधित कोई कागज , ड्राइविंग लाइसेंस , इंस्योरेन्स आदि नहीं मिला वैसे गाड़ियों को रोककर रखा गया तथा बिना लाइसेंस एवं बिना हेलमेट के कुल तेरह 13 मोटरसाइकिल चालक का फाईन 63 हजार रुपए का फाइन को लेकर पाकुड़ डीटीओ को पत्राचार किया गया । वहीं सिद्धो कान्हो चौक एवं पाकुड़िया बस स्टैंड में भी आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई । इस दौरान सभी बाइक चालकों को हेलमेट पहनने की नसीहत दी गई ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर