राजकुमार भगत
बीएड कॉलेज में 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति रहने वाले प्रशिक्षुओं एवं मास्टर सोबरण मांझी पुस्तकालय पाकुड़ से पढ़कर जिले का नाम रौशन करने वाले छात्रों को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। रविवार को जिले के बीएड प्रशिक्षुओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन रविन्द्र भवन टाउन हॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि हमलोगों के जीवन में सबसे बड़ा सफल योगदान रहा है वह है शिक्षक। शिक्षक की भूमिका सबों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। बच्चे राष्ट्र के धरोहर व देश के भविष्य हैं। इन्हें संवारना शिक्षकों का काम है।उपस्थित प्रशिक्षुओं को कार्यशाला के उद्देश्य और महत्व के बारे में विस्तार से बताया। आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि आपका आचरण ऐसा होना चाहिए कि बच्चों पर उसका अच्छा प्रभाव पड़े। समाज में अच्छे शिक्षकों को आज भी बहुत ज्यादा सम्मान किया जाता है। सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को यह समझना चाहिए कि वे बच्चों को एक योग्य नागरिक के रूप में तैयार करें। उसे अपना अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य की भी शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समाज की विसंगतियां दूर करने के लिए आगे आना चाहिए। माता-पिता एवं गुरु का सम्मान करना बच्चे सीखें। उपायुक्त ने कहा कि एक आदर्श शिक्षक के रूप में अपने को स्थापित करें। जीवन में कभी निराश नहीं हों। सफलता एक दिन जरूर मिलेगी, ऐसा ध्येय बनाए रखे। शिक्षक को लोग हमेशा से सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। उपायुक्त ने सभी प्रशिक्षुओं से अपील किया कि हम चाहते हैं कि ढेड महीने आप सभी जिला के विभिन्न विद्यालयों में जाकर बच्चों को शिक्षा दें। आप विद्यालय में जाकर बच्चों को ठीक से पढ़ायें। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी चंद्रजीत खलखो, केकेएम कॉलेज पाकुड़ एवं पाकुड़ बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं समेत अन्य उपस्थित थे।
