Search

March 12, 2025 4:41 pm

बाहा पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

पाकुड़िया आदिवासी हूल झारखंड क्लब अंगरगड़िया के तत्वाधान में बाहा पर्व के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को हुआ । इस दौरान उद्घाटन मैच एफ सी तोवा दारी टीम अंगरगढ़िया बनाम पितलगड़िया एफ सी के बीच हुआ । इस दौरान हुए रोमांचक मुकाबले में एफ सी तोबा दारी टीम एक गोल से विजय हासिल की । क्लब के अध्यक्ष बाबूराम हांसदा ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय है जिसमें निकटवर्ती बंगाल एवं झारखंड की कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं । वहीं सचिव दानियल टुडू ने बताया कि टूर्नामेंट के फाइनल विजेता टीम की 25 हजार रूपये नगद पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा वहीं फाइनल के उपविजेता टीम को 20 हजार रुपए दिया जाएगा । वहीं सेमीफाइनल जीतनें वाली टीम को पांच पांच हजार रुपए सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा । वहीं फाइनल के उपरांत रात्रि में मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें पारंपरिक लांगड़े एनेच प्रतियोगिता होगी एवं इसके विजेता को 5000 रुपए एवं उपविजेता को 3000 रुपए पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा । मेला के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा । आयोजन को सफल बनाने में हूल झारखंड क्लब के सदस्यों की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर