Search

March 12, 2025 4:27 pm

होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील।

एस कुमार

महेशपुर थाना परिसर में होली एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ विजय कुमार, सीओ संजय कुमार सिन्हा, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, महेशपुर प्रभारी थाना प्रभारी अरविंद राय ने लोगों से आगामी होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने की अपील की। कहा कि क्षेत्र में मंदिर मस्जिदों में जवानों को नियुक्त किया जाएगा. कहा कि शराबियों एवं हुडदंगियों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा. साथ ही अवैध शराब बेचने वालों, खेल मैदान में शराब का सेवन करने वालों व तेजरफ्तार बाइक चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी. मौके पर एसडीपीओ व सीओ, बीडीओ के अलावे महेशपुर प्रभारी थाना प्रभारी अरविंद राय, रदीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार, एसआई दिनेश प्रसाद सिंह, एएसआई रोहित कुमार, शोहराब खान एवं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी, अमित अग्रवाल, नरेन साहा, राहुल मिश्रा, गुंजन तिवारी, विजय भंडारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर