स्वराज सिंह
झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव अजय कुमार गुड़िया के मार्गदर्शन में नब्बे दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय इशाकपुर समेत अन्य प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में की जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत उपस्थित छात्राओं समेत लोगों के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाली निशुल्क कानूनी सुविधा के बारे में बताया। पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के टीम द्वारा कहा गया कि अपने कानूनी विवाद अथवा वाद के लिए कैसे कोई गरीब , महिला दिव्यांग एसटी एससी समेत योग्य व्यक्ति को प्राधिकार द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है। किसी भी प्रकार के मुफ्त कानूनी सलाह हेतु नालसा के टॉल फ्री नंबर 15100 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही समाज के कई कुरीतियों के खिलाफ जागरूक की। साइबर ठग से बचाव, सड़क सुरक्षा समेत शिक्षा के अधिकार, की जानकारी दी गई। मौके पर पीएलवी अमूल्य रत्न रविदास एजारूल शेख, समेत अन्य प्रखंडों में भी पीएलवी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

