सुस्मित तिवारी
हिरणपुर (पाकुड़ )प्रखण्ड के डांगापाड़ा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप ने शुक्रवार को किया। इन्होंने विद्यालय के जर्जर भवनों को लेकर प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार भगत से आवश्यक जानकारी प्राप्त किये। बीडीओ ने विद्यालय के सभी कमरों का अनुश्रवण किया। जो काफी जर्जर अवस्था मे पाया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि कक्षा आठ , नो और दस के बच्चो की पढ़ाई भवन अभाव में देवापाड़ा स्थित मध्य विद्यालय में बीते वर्ष से की जा रही है। जिससे बच्चो की काफी परेशानी हो रही है। नए सिरे से भवनों का निर्माण जल्द से जल्द होना आवश्यक है। उधर विभागीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार भवन निर्माण विभाग के द्वारा करीब 32 लाख की लागत से चार कमरों की भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है। पर अभी तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नही हो पाया है। बीडीओ ने आश्वस्त किया कि जल्द ही भवन निर्माण को लेकर वरीय पदाधिकारियो को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद बीडीओ ने विद्यालय परिसर स्थित जर्जर पड़े आंगनवाड़ी केंद्र एक का भी जायजा लिया। जहां सेविका रंजू देवी ने बताई की जर्जर भवन के कारण अपने घर मे केंद्र संचालित किए हुए है। बीडीओ ने कहा कि स्थल चयन कर भवन निर्माण कार्य कराई जाएगी। बीडीओ ने शिक्षक , ग्रामीण सहित स्कूली बच्चों को मतदाता दिवस व सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई गई। बीडीओ ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। सभी लोग मतदान में अवश्य भाग ले। यदि किसी का नाम छूटा हुआ है तो सम्बन्धित बीएलओ से जोड़ा ले। वही सड़क सुरक्षा को लेकर कहा कि आये दिन सड़क दुर्घटना होते आ रहा है। तेज गति से वाहन नही चलाना चाहिए। बाइक चलाते वक्त हेलमेट अवश्य लगाए व चार पहिये वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य बांधे। जिससे दुर्घटना से हम बच सकते है। इसके बाद बीडीओ ने तेलोपाड़ा में गरीब लोगों के बीच कम्बल का भी वितरण किया गया ।इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।