प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत पूरे जिले में खास आयोजन
पाकुड़ | प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत शुक्रवार को जिले के सभी मध्याह्न भोजन संचालित विद्यालयों में “तिथि भोज सह जन्मोत्सव” एवं “बैगलेस डे” का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। बच्चे दिनभर उल्लास से झूमते नजर आए। कार्यक्रम के दौरान जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों के साथ भोजन किया। बच्चों को पुरी, बुंदिया, मिक्स सब्जी, दाल, सलाद, अंडा, चिकेन, मिठाई और केला परोसा गया। अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर न सिर्फ भोजन का आनंद लिया, बल्कि केक काटकर जन्मदिन भी मनाया। उपायुक्त मनीष कुमार ने इस विशेष आयोजन की सफलता पर सभी शिक्षकों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि तिथि भोज का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को विद्यालयी बच्चों के साथ जोड़ना है, ताकि वे अपनी खुशियां उनके साथ साझा कर सकें। उपायुक्त ने बताया कि इस मौके पर “बोलेगा पाकुड़”, “बाल चौपाल”, “आज क्या सीखें” और “फिर से स्कूल चलें हम” जैसे कार्यक्रम भी शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं, जिनका मकसद बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे बच्चों की नियमित उपस्थिति, पोषण आहार की गुणवत्ता और शैक्षणिक गतिविधियों को और बेहतर करें तथा बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दें।

