सतनाम सिंह
पाकुड़। शनिवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा द्वारा सहायक अभियंता, रामपुरहाट के साथ एक बैठक किया गया , जिसमें मुख्य रूप से पाकुड़ यार्ड में, सिग्नल ऑफिस में ,पाकुड़ इंजीनियरिंग ऑफिस में एवं स्टेशन बुकिंग कार्यालय के पीछे एक बाइक स्टैंड बनाने पर सहमति बनी।पाकुड़ यार्ड में तिलभीठा छोर पर एक डीप बोरिंग, सिग्नल ऑफिस , टी आर डी ऑफिस के स्टोर के बाउंड्री करने, शुद्ध पानी उपलब्ध कराने हेतु जार द्वारा पानी सप्लाई करने,गुमानी रेलवे स्टेशन पर आपात स्थिति के लिए एक डीप ट्यूबवेल देकर चापाकल का निर्माण 15 दिन के अंदर कर की जाने को लेकर सहमति बनी । ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा की ओर से इस बैठक में शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, शाखा सचिव संजय कुमार ओझा ,संयुक्त सचिव सोम़ेन घोष, संगठन सचिव गौतम कुमार यादव एवं कोषाध्यक्ष अमर कुमार मल्होत्रा शामिल हुए ।