Search

September 13, 2025 2:23 pm

डांगापाड़ा चौक होगा अतिक्रमण मुक्त, सड़क किनारे पैभर ब्लॉक निर्माण से बढ़ेगी यातायात सुगमता।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पथ निर्माण विभाग द्वारा रानीपुर – पोचोइबेडा पथ के अंतर्गत डांगापाड़ा चौक के सड़क किनारे पैभर ब्लॉक निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसको लेकर अंचल प्रशासन द्वारा चौक को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पहल की जा रही है। विभाग द्वारा डांगापाड़ा चौक में गैर योजना मद से 10 लाख की प्राक्कलित राशि से इस योजना की स्वीकृति दी है। जिसमे सड़क निकट पांच फीट तक चौक के सभी जगह पैभर ब्लॉक की कार्य होगी। चौक से हिरणपुर सहित पाकुड़ , महेशपुर व अमड़ापाड़ा तक जाने की चौमुखी पथ है। वर्तमान में डांगापाड़ा चौक में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण की गई है। जिससे सड़क काफी संकीर्ण सा हो गया है । लोगो को मजबूरन सड़क में ही अपने अपने छोटे वाहनों को रखना पड़ रहा है। जबकि इस पथ काफी संख्या में पत्थर लदे भारी वाहन सहित अन्य वाहनों का भी आवागमन होते आ रहा है। इसमे सबसे ज्यादा शहरग्राम – रानीपुर पथ है। जिसमे प्रतिदिन सेकड़ो की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है। अतिक्रमण के कारण चौक में कई बार वाहन दुर्घटनाये भी घट चुकी है। चौक में हमेशा से अंदेशा बनी हुई है कि कभी भी दुर्घटना घट सकती है। अतिक्रमण मुक्त को लेकर वर्ष 2016 – 17 में तत्कालीन अंचलाधिकारी डांगुर कोड़ाह ने कड़ी कदम भी उठाया था। पर उस वक्त से अभी तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नही हो पाई। इस सम्बंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जल्द ही अतिक्रमणमुक्त को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल डांगापाड़ा चौक को अतिक्रमण मुक्त करना नितांत आवश्यक है। जिससे कि वाहनों की आवागमन सुगम हो सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर