पाकुड़, उपायुक्त मनीष कुमार ने 14 सितम्बर को होने वाले हिंदी दिवस की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि हिंदी दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने कर्मियों से अपील की कि वे सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को ज्ञान दें। ऐसे कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके साथ ही 24 सितम्बर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। उपायुक्त ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का एक महान कार्य है। बैठक में कार्यालय को साफ-सुथरा रखने पर जोर दिया गया और सभी कर्मियों व विभागीय अधिकारियों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दी गईं।
बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी सहित सभी विभागों के कर्मी उपस्थित थे।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।






